ज्योतिर्मठ, 29अगस्त।
सीमांत विकास खण्ड ज्योतिर्मठ -जोशीमठ के नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने समारोह पूर्वक पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
ब्लॉक सभागार मे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह मे उप जिला मजिस्ट्रेट सी एस बशिष्ठ ने नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी, जेष्ठ प्रमुख गुड्डी देवी व कनिष्ठ प्रमुख नरेश चन्द्र को शपथ दिलाई।
इसके उपरांत ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी ने सभी अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह मे बड़ी संख्या मे लोग पहुंचे थे, खराब मौसम के कारण शपथ ग्रहण समारोह को ब्लॉक सभागार मे आयोजित करना पड़ा।
इस मौके पर अपने सम्बोधन मे नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी ने कहा कि जिस आशा व विश्वास के साथ उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है उसका वे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगें, उन्होंने कहा कि सीमांत विकास खण्ड की सड़क, शिक्षा, व स्वास्थ्य सहित अनेक अन्य समस्याओं का सभी के सहयोग से निराकरण करने का भरसक प्रयास करेंगें।
ब्लॉक प्रमुख श्री नेगी ने शपथ ग्रहण समारोह मे उत्साहबर्धन के लिए पहुंचे क्षेत्रीय जनता का आभार ब्यक्त किया।
ग्राम विकास अधिकारी उमेश पंवार के संचालन मे हुए समारोह मे जिला पंचायत सदस्य रमा राणा व आयुषी बुटोला, नगर पालिका जोशीमठ की अध्यक्ष देवेश्वरी साह, पूर्व प्रमुख हरीश परमार सहित नगर व ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों के अलावा नव निर्वाचित ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।