विलासपुर कांडली में लोकसभा टिहरी सीट के प्रत्याशी बॉबी पंवार का भव्य स्वागत
लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर दिया समर्थन और बॉबी पंवार के नारे लगाये
देहरादून। गढीकैट के विलासपुर कांडली में टिहरी लोकसभा सांसद निर्दलीय प्रत्याशी को वहां की जनता द्वारा भारी समर्थन मिला। जहां कुछ दिन पूर्व पहले इसी विलासपुर कांडली में टिहरी सांसद माला लक्ष्मी शाह के विरोध में भारी नारे लगाए गये थे। जिससे सांसद को वापस जाना पड़ा जो बड़ी चर्चाओं में रहा, वहीं आज बॉबी पंवार के इंतजार में 2 घंटे के इंतजार के बाद भी बड़े संख्याबल के साथ बैठे रहे। कांडली गांव पहुंचते ही बॉबी पंवार के जोर जोर से नारे लगाए गये कांडली जन कल्याण पूर्व सैनिक समिति के अध्यक्ष चंदन बिष्ट ने मंच से पंवार के इतिहास को दोहराया और कहा इस युवा प्रत्याशी ने उत्तराखंड में वो काम किया है।जो आज तक किसी नेता ने नहीं किया आज पेपर लीक मामला हो, सभी भर्ती घोटाले का मामला हो,मूल निवास,भू कानून मामला हो, अंकिता भंडारी हत्याकांड हो,इन गहन मुद्दों पर आवाज उठाने पर सरकार द्वारा बार बार प्रताड़ित किए जाने पर भाई बॉबी पंवार ने हिम्मत नहीं हारी और आज हमें जो राजघराने की परम्परा का हमको गुलाम बना रखा है उसको मिटाने के लिए उत्तराखंड के एक गरीब घर के युवा प्रत्याशी ने उत्तराखंड में एक आस जगाई है।आज बॉबी पंवार के मैदान में आने से लग रहा कि आज टिहरी सीट पर कोई मुकाबला है।आज पंवार को चुनाव चिन्ह हीरा मिला है और पंवार भी उत्तराखंड का हीरा है। आज हमने संसद में उत्तराखंड के मुद्दों को उठाने वाला सांसद चाहिए न कि मौन धारण सवाल न करने वाला सांसद।आज सांसद निधि को वापस भेजा जा रहा है दुर्भाग्य है उत्तराखंड के टिहरी लोकसभा का।आज कांडली में बॉबी पंवार ने इतने भव्य स्वागत और इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों का धन्यवाद किया और उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि प्रत्याक्षी में नहीं आप सभी है। मैं आपका बेटा हूं आज सरकार ने मुझ पर न जाने कैसे कैसे मुकदमे किये जेल डाला लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी।आज टिहरी लोकसभा की जनता ने परिवर्तन का मन बनाकर हमें आशीर्वाद दिया है और आज पूरी लोकसभा में एक लहर है।आज देश में पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर सड़कों पर है आज पुरानी पैंशन के कर्मचारियों के साथ छल किया गया।आज उत्तराखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अगर पेपर लीक का सही समय पर आवाज नहीं उठाई होती तो आज कई बेरोजगार युवाओं का भविष्य बर्बाद होता इसलिए आज सरकार ने नकल विरोधी कानून बनाया। उत्तराखंड के बेरोजगारों पर अत्याचार किया गया।आज सभी को विश्वास दिलाया कि जनता की आवाज पर में चुनाव लड रहा हूं और टिहरी लोकसभा की देवतुल्य जनता ही मुझे आशीर्वाद देगी। और में आपको विश्वास दिलाता हूं मैं नेता नहीं आपका बेटा हूं। आपके इस अपार जनसमर्थन का सम्मान करना हूं।आज काडली के भव्य रैली को सफल बनाने में विनोद अवस्थी , कुलदेव सिंह,एम सी जोशी, कर्नल सुनील कोटनाला,भुवन चंद्र भट्ट, विक्रम कंडारी, श्रीकृष्ण भट्ट अशोक चक्र शहीद बहादुर सिंह बोहरा धर्मपत्नी शान्ति बोहरा, बसंती भट्ट, पूजा पांडे, ममता अवस्थी, दिपिका विष्ट किरण नेगी व सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।