——- प्रकाश कपरुवाण।
जोशीमठ। जोशीमठ से नीती-मलारी व बड़ाहोती सीमाओं को जोड़ने वाला सड़क मार्ग जुम्मा में पुल बहने के बाद से अवरुद्ध हो गया था।
बीआरओ द्वारा दिन रात युद्धस्तर पर कार्य करते हुए पहले पैदल आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया, और अब ह्यूम पाइप के जरिए वैकल्पिक अस्थाई पुल निर्माण कर वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी है।
गौरतलब है कि बीती 10 जुलाई को ग्लेशियर फटने के बाद आए मलबे ने जुम्मा मे मोटर पुल को अपनी चपेट मे लेते हुए पुल को बहा ले गया था।
लगातार कार्य करने
के बाद शनिवार को वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी है। वैकल्पिक पुल से यातायात शुरू करने से पूर्व पूजा की गई और पहले बीआरओ द्वारा अपने वाहन को वैकल्पिक पुल से भेजा गया और उसके बाद अन्य वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।
इस मौके पर बीआरओ की 21 टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन, बीआरओ की 123 आरसीसी के कमानअधिकारी ले0 कर्नल भूषण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रधान संगठन चमोली के महामंत्री पुष्कर सिंह राणा, भलगावँ के प्रधान लक्ष्मण बुटोला सहित नीती घाटी के जनप्रतिनिधियों ने विषम परिस्थितियों व लगातार वारिश के बाद रिकॉर्ड समय मे वैकल्पिक पुल निर्माण कर यातायात शुरू करने के लिए बीआरओ का आभार ब्यक्त किया है।