औली /ज्योतिर्मठ, 15मार्च।
होली का त्यौहार निपटने के साथ ही एक बार फिर उच्च हिमालयी बुग्यालों व पर्वत श्रृंखलाओं ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है, श्री बद्रीनाथ धाम, हेमकुण्ड साहिब -लोकपाल सहित नीती माणा दर्रो मे ताजे हिमपात के बाद निचले इलाकों मे भी कड़ाके की ठण्ड लौट आई है।
विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली मे बर्फबारी तो हुई पर जल्द पिघलने वाली इस बर्फ ने विगत महीनों से औली स्कीइंग स्लोप पर जमी बर्फ को भी पिघला दिया है, वारिश व जल्द पिघलने वाली बर्फ के कारण स्कीइंग स्लोप के हालात भी ठीक नहीं लग दिख रहे।
गौरतलब है कि औली मे रविवार 16मार्च से 19मार्च तक नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन होना है, अब रोप वे के दस नंबर टावर के आसपास स्कीइंग के मानकों के अनुरूप बर्फ का होना भी नितांत आवश्यक है।
हालांकि मौसम विभाग ने भी अगले 48घंटों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे बर्फबारी की चेतावनी दी है, यदि देर रात्रि तक पुनः बर्फबारी हुई तो नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता के लिए बेहतर साबित होगा।