फोटो– वाईपास के विरोध मे धरना 13वें दिन भी जारी रहा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। वाईपास के विरोध मे आंदोलन लगातार जारी। 13वें दिन भी धरने पर बैठे लोग।
जोशीमठ को कट आफॅ कर हेलंग से मारवाडी तक वाईपास निर्माण का विरोध कर रहे सींमांत नगर वासी लगातार धरना/प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन किसी भी स्तर से कोई कार्यवाही नही हो पा रही है। गुस्साए सीमांतवासी प्रतिदिन जुलूस/प्रदर्शन कर तहसील मुख्यालय पंहुचकर धरना दे रहे है।
हेलंग-मारवाडी वाईपास को लेकर चल रहा आंदोलन जोर पकडता जा रहा हैं। शनिवार को मौसम साफ होने के बाद आंदोलन करने वालों की संख्या मे भी इजाफा हुआ। महिलाएं भी धरने मे शामिल हुई। वाईपास को लेकर प्रशासन व एनएच अथवा बीआरओ के स्तर से किसी भी प्रकार की वार्ता का प्रस्ताव संघर्ष समिति को नही मिल सका है।
संपर्क करने पर एसडीएम योगेन्द्र सिह ने बताया कि वाईपास के विरोध को लेकर आंदोलन कर रहे नागरिकों की मांगो को वे प्रतिदिन जिलाधिकारी के माध्यम से शासन तक पंहुचा रहे है। अन्य किसी भी स्तर से वार्ता के लिए कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नही हुए है।
वाईपास के विरोध मे धरने के 13वें दिवस कांग्रेस नेत्री मीना डिमरी, पूर्व सभासद ललिता देवी, के अलावा ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन ंिसह भंडारी, प्रतिनिधि सभा तपोवन के अध्यक्ष कृष्ण मणी थपलियाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहत परमार, उद्योग ब्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष श्रीराम डिमरी,बदरी प्रसाद बगवाडी, बीरेन्द्र सिह नेगी, होटल एशोसिएशन के उपाध्यक्ष सुभाष डिमरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,अशोक लाल साह, रजनीश पंवार, अनिल नंबूरी, सतीश भटट, प्रदीप भटट,भरत विष्ट सहित अनेक लोग धरने पर बैठे।