फोटो- सेन्ट्रल कमाण्ड का कार्यभार ग्रहण करने के बाद शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करते जनरल डिमरी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। ले0 जनरल योगेन्द्र डिमरी ने सॅभाला सेना की सेंट्रल कमाण्ड में कमाण्डर इन चीफ का दायित्व। जनरल डिमरी ने सेन्ट्रल कमाण्ड मुख्यालय लखनऊ में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए।
सीमान्त जनपद चमोली के पैनखण्डा जोशीमठ के रविग्राम निवासी ले0जनरल योगेन्द्र डिमरी ने बृहस्पतिवार को सेना की सबसे महत्वपूर्ण कमाण्ड सेन्ट्रल कमाण्ड में कमाण्डर इन चीफ का कार्यभार ग्रहण किया। सेना के शीर्ष अधिकारियों में शामिल जनरल डिमरी इससे पूर्व सेना की पश्चिमी कमान के चीफ आफॅ स्टाफ के पद पर थे। इन्होंने सेन्ट्रल कमाण्ड से सेवानिवृत्त हुए ले0जनरल आईएस घुमन से कार्यभार लिया।
भारतीय थल सेना के शीर्ष अधिकारी अतिविशिष्ठ एवं विशिष्ठ सेवा मेडल से विभूषित ले0जनरल योगेन्द्र डिमरी सैन्य पृष्ठभूमि के अधिकारी हंै। इनके पिता स्वर्गीय मेजर भुवन चन्द्र डिमरी सेना की गढवाल राइफल्स एवं आर्डिनेन्स कोर में अधिकारी थे। जनरल डिमरी के छोटे भाई नौ सेना में सेवारत हैं, जबकि बहन व बहनोई सेना में ही चिकित्सक के पदांे पर आसीन हंै। जनरल डिमरी ने 17दिसम्बंर 1983 को ’’द बम्बई सैपर्स’’ में कमीशन प्राप्त किया। राष्ट्रीय अकादमी पुणे एवं भारतीय सैनिक अकादमी देहरादून में प्रशिक्षण के दौरान’’आर्डर आफॅ मैरिट’’ में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर इन्हें राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से नवाजा गया।
सेना मे अपनी विशिष्ठ सेवाओं के दौरान जनरल डिमरी पश्चिमी बार्डर पर असौल्ट इंजीनियर रेजीमेंट, इंजीनियर बिग्रेड, लाइन आफ कन्ट्रोल पर इंफेन्ट्री बिग्रेड, काउन्टर इनफिलटेªशन और काउन्टर इनसरजेंसी आपरेशन मे काउन्टर इनसरजेंसी फोर्स के साथ ही रेगिस्तान मे स्ट्राइक कोर का नेतृत्व किया। इनके अलावा जनरल डिमरी सेना के विभिन्न मुख्यालयों मे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके है। जनरल डिमरी कंम्बोडिया मे यू0एन मिशन मे मिलिट्री आबजर्बर के रूप मे भी कार्यरत रहे है।
बेहद शालीन स्वभाव व मिलनसार ब्यक्तित्व के धनी जनरल योगेन्द्र डिमरी ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से बीएससी व बीटेक सिविल की उपाधि हासिल करने के उपरान्त मद्रास विश्व विद्यालय से रक्षा अध्ययन मे स्नातकोत्तर तथा राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ढाका-बांगलादेश से रक्षा और युद्धनीतीज्ञ अध्ययन मे स्नातकोत्तर किया। जनरल डिमरी ने इनके अलावा मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा अध्ययन मे एम0फिल की उपाधि मे हासिल की।
ले0जनरल डिमरी की माता दमयन्ती डिमरी अधिकाशं समय अपने मूल निवास रविग्राम-जोशीमठ मे ही निवास करती है। उनकी बेहतरीन परवरिश दोनो बेटो व बेटी को मुकाम तक पंहुचाने मे सहायक सिद्ध हुई। जनरल डिमरी की पत्नी निधि डिमरी अनेक स्कूलो के साथ ही आर्मी स्कूलों मे पीजीटी रसायन की शिक्षिका रही है। इनके पृत्र मैत्रेय डिमरी अभियन्ता स्नातक है और बैंगलोर मे साफ्टवेयर कंपनी मे मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
सेना के महत्वपूर्ण सेंन्ट्रल कमाण्ड के कमांडर इन चीफ का कार्यभार ग्रहण करने पर उत्तराखंड के मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत ने जनरल डिमरी को बधाई एंव शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्य कमान का दायित्व मिलने पर उत्तराख्ंाउ गौरवान्वित हुआ है। बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट, बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल व देवस्थानम बोर्ड उत्तराख्ंाड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बी0उी0 सिंह ने भी जनरल डिमरी को बधाई एव शुभाकामनाएं प्रेषित की है।












