चकराता। जनजातीय क्षेत्र जौनसार अंतर्गत खत उपरली आठगांव के मनवा, चमियावा, बिजनू, धारकोट के सभी लोगों ने शादी पार्टियों में हो रहे अनावश्यक खर्चों के प्रतिबंध के लिए सामूहिक बैठक का आयोजन किया
शादी पार्टियों में इन चीजों पर प्रतिबंध रहेगा
- पक्की दारू या बियर बंद रहेगी।
- शादी में बकरा प्रथा रिश्तेदारों के बकरे बंद रहेंगे सिर्फ मौखी ही एक बकरा ले और दे सकता है
- दहेज प्रथा पर भी प्रतिबंध रहेगा सिर्फ पांच भंडी(5 बर्तन) ही दे और ले सकते हैं।
- यदि कहीं रिश्तेदारी में घटना घटती(पुरुष या स्त्री की मृत्यु ) है तो महिलाओं का जाना वर्जित है। समाज को अनावश्यक खर्चों से बचने के लिए समिति की इस मुहिम का सभी लोग पालन करें यदि इसके उपरांत भी कोई पालन नहीं करता तो उसपर 50000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। संजय सिंह और सुनील कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग का समापन किया गया मीटिंग को सफल बनाने के लिए विक्रम सिंह, खजान सिंह, मोहनलाल, रनिया, चापट्टू माली, धर्म सिंह, सनी, लबु प्यारेलाल, बीजू, प्रेम सिंह, खजान, घनश्याम .आदि उपस्थित रहे।