चमोली जिले के गांव किमाणा में एक 11 वर्षीय बच्ची की उल्टी दस्त आने के बाद मौत हो गई।फिलहाल बच्ची की मां की तबियत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने कई किलोमीटर डंडी पर बैठाकर महिला को सड़क तक पहुँचाया जिसके बाद उन्हें 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है। जानकारी के अनुसार महिला को सीएचसी जोशीमठ रेफर किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव का सड़क से संपर्क नहीं होने के कारण उन्हें आए दिन इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है। ऐसे और भी कई गांव हैं जहां आजादी के बाद कई दशक बाद भी सड़क नहीं बन पाई है। वहीं अज्ञात बीमारी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया पिता ने बताया कि समय पर इलाज की सुविधा होती तो बच्ची बच सकती थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।