गैरसैंण। मंगलवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी व विधायक अनिल नौटियाल की मौजूदगी में टिफिन बैठक संपन्न हुई। श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम परिसर के स्वामी मंथन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सेना से सेवानिवृत्त प्रेम सिंह खत्री दयाल सिंह व कृपाल सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और करीब 60 कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने अपने साथ लाए टिफिन को आपस में बांटकर ग्रहण किया।
बैठक में विधायक व जिलाध्यक्ष और चमोली के प्रभारी सुधीर जोशी ने केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से किए गए और वर्तमान में हो रहे विकास कार्यों व योजनाओं की जानकारी दी ।विधायक ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का नारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ ही अबकी बार 400 पार , सारे भारत में गुंजायमान हो रहा है। कहा कि टिफिन बैठक से पार्टी में परिवार भावना के साथ ही कार्यकर्ताओं का आपसी तालमेल को प्रोत्साहन मिलेगा बैठक की समाप्ति पर श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम परिसर में विधायक अनिल नौटियाल भाजपा के जिलाध्यक्ष व एसडीएम के परियोजना प्रबंधक दृष्टि में नीम का पेड़ परोपकार वृक्षारोपण किया।
बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष कस्तूरा झंकार नेकी इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय रावत जिला युवा भाजपा अध्यक्ष महावीर रावत मंडल अध्यक्ष ग्राम ब्लाक प्रमुख शशि सुयाल लाजवंती गॉड हमरा देवी अमर सिंह रामचंद्र गौड़, मंगल नारायण, पृथ्वी सिंह ,लीलाधर जोशी , खिलाफ सिंह आदि 5 दर्जन से अधिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।












