हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। राजकीय महाविद्यालय तलवाडी में छह दिवसीय रोजगार परक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत समापन हो गया हैं।इस मौके पर प्रशिक्षण के उत्कृष्ट प्रतिभागी भागीरथी, सीमा एवं दिव्या को पुरस्कृत किया गया।
तलवाड़ी महाविद्याल में आयोजित छः दिवसीय रोजगार परक कौशल विकास प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हो गया हैं।इस मौके पर आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कालेज के प्राचार्य डॉ.योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने कहा कि बीते छः दिनों में प्रगतिशील सोच के युवाओं के द्वारा जो प्रशिक्षण प्राप्त किया हैं। उससे आने वाले समय में इन प्रशिशुओं को जीवन एवं करियर को चुनने में काफी अधिक लाभ मिलेगा। इस मौके पर कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. शंकर राम ने प्रशिक्षुओं से कहा कि भविष्यगत चुनौतियों से उन्हें दो-चार होना पड़ेगा। ऐसे समय में कौशल विकास प्रशिक्षण का निश्चित ही लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी भाषायी क्षमता, आत्मविश्वास एवं विभिन्न कौशल संवर्धन का लाभ उठाने की अपील की।इस मौके पर ट्रेनर प्रभात दिवाकर, प्राध्यापक डॉ.प्रतिभा आर्य, डॉ. नीतू पाण्डे, रजनीश कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ.ललित जोशी ने किया।