हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल ने लाटूधाम वांण में पहुंच कर लाटू देवता के मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र, राज्य एवं देश के कल्याण की प्रार्थना की।इस दौरान उन्होंने वांण के ग्रामीणों से भेंट कर उनके दुःख दर्दों को जानने का प्रयास किया।
रविवार को गणेश गोदियाल पिंडर घाटी के भ्रमण के दूसरे दिन उन्होंने ल्वाणी गांव के भू-धंसाव,बगड़ीगाड़ में आपदा से हुए नुकसान, विस्थापित गांव कुलिग के लोगों का दुःख दर्द को जानते हुए वांण स्थिति लाटू धाम पहुंचे वहां पर उन्होंने पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।इस दौरान वें वांण सहित आसपास के लोगों से रूबरू हुए।इस दौरान उन्होंने पिछले वर्ष एवं इस वर्ष दैवी आपदा से पिंडर घाटी में हुई भारी नुकसान का बात कबूल करते हुए कहा कि पीड़ितों को आजतक उस तरह की राहत सरकार नही दे पाईं हैं जिसके वें वास्तविक हकदार हैं।इस संबंध में वे राज्य सरकार को जरूर चेताएंगे। इसी दौरान बधाण की नंदादेवी राजराजेश्वरी मां भगवती की यात्रा के वांण पहुंचने पर गोदियाल सहित उनके साथ चल रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, थराली कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत, देवाल के कमल गड़िया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंद्र सिंह राणा,महावीर बिष्ट, संदीप पटवाल आदि ने देवी की अराधना की और वांण में आयोजित हो रहे डिग्री आठवी मे भी शिरकत की।