हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल। पीएम अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज देवाल के शिक्षक अभिभावक संघ का रमेश गड़िया को अध्यक्ष एवं कलम सिंह बिष्ट को सचिव चुना गया।
राइका देवाल में आयोजित शिक्षक अभिभावक संघ की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद सोनी ने पिछली कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की इसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए रमेश गड़िया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल, सचिव प्रवक्ता कलम सिंह बिष्ट,उप सचिव विरेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष अरविंद भंडारी, आय-व्यय निरीक्षक बसंती देवी, पदेन सदस्य बलवंत राम आगरी,उमेद सिंह,हेम मिश्रा, बलवीर सिंह, हरेंद्र रावत, गणेश मिश्रा,जानकी देवी, राजेंद्र परिहार,कलम रावत, प्रवक्ता उमेश चन्द्र थपलियाल,पीएस रावत, भुवन चंद्र जुयाल, प्रमिला टोलिया,अमिका भट्ट को चुना गया।इस बैठक में प्रवक्ता प्रताप सिंह रावत ने बीते शिक्षा सत्र में सीबीआई के तहत आयोजित परीक्षा में हाईस्कूल का रिजल्ट 66.02 एवं इंटर का 82.06 प्रतिशत रहा जो कि शिक्षा सत्र 2023 -24 से बेहतर है। इस मौके पर प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल ने कालेज के उपलब्धियों एवं समस्याओं से अभिभावकों को बताईं।