फोटो-देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रमन रविनाथ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। देवभूमि उत्तराख्ंाड के देवालयों के कपाट खुलने के साथ ही विभिन मंदिरांे में पूजा व महाभिषेक पूजा के लिए एडवाॅस बुकिंग करने वाले देशभर के तीर्थयात्रियों के फोन काल्स आने भी शुरू हो गए हैं। लेकिन मंदिर समिति के कर्मचारी तीर्थयात्रियों को सही जबाव देने की स्थिति में नहीं है। कोरोना महामारी को लेकर तीन मई के बाद भी क्या स्थिति होगी! तभी आॅनलाइन बुकिंग करने वाले श्रद्धालुओं का वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा सकता हैं।
देवस्थानम बोर्ड के सीईओ/आयुक्त गढवाल ने कहा कि तीन मई के बाद जारी गाइडलाइन के अनुसार ही इस पर विचार किया जाऐगा।
दरसअल बदरी-केदार मंदिर समिति को श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मे विभिन्न पूजाओं व आरतियों के लिए आॅनलाइन बुकिंग प्राप्त हुई है। कोरोना महामारी के कारण आवागमन ठप्प है यहाॅ तक कि अब तक पंरपरानुसार खोले गए धामों में भी पूजा से संबधित आवश्यक लोगांे को ही जाने की अनुमति दी गई है। ऐसे मंे अगले कम से कम एक महीने तक तीर्थयात्रियों का धामों में पंहुचने की संभावना नही के बराबर ही है। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर अनादिकाल से चली आ रही पंरपरा का निर्वहन करते हुए श्री बदरीनाथ के कपाट खुलने का मुहुर्त तय किया गया जबकि महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने का दिन निश्चित किया गया। दोनो धामों के कपाटोदघाटन की तिथि तय होते ही बदरी-केदार मंदिर समिति को पूजा, अभिषेक, व महाभिषेंक सहित दोनो धामों की सभी प्रकार की पूजाओं के लिए आॅनलाइन बुकिंग प्राप्त होना शुरू हो गया था। और जैसे-जैसे कपाट खुलने की तिथियाॅ नजदीक आती रही तीर्थयात्रियों के फोन काल्स भी आने शुरू हो गए थे।
श्रद्धालु जानना चाहते है कि उन्हांेने कपाटोदघाटन के दिवस पर विभिन्न पूजा व अभिषेक तथा मई महीने की पूजाओ के लिए आॅन लाइन बुकिंग की है। अब उनकी बुकिंग का क्या होगा! क्या उनका पैसा रिफंड होगा अथवा जब आवागमन शुरू होगा तब या अगले वर्ष इस बुकिंग मे पूजा हो सकेगी या नही! लेकिन इन सब प्रश्नों का श्रद्धालुओं को कोई सटीक जबाव नहीं मिल पा रहा है। अब जबकि भगवान केदार नाथ के कपाट खुल चुके हंै। ऐसे में बदरीनाथ व केदारनाथ की पूजाओं के लिए आॅनलाइन बुकिंग करने वाले श्रद्धालुओं में इन धामो मे पहुंचकर विश्व को इस भयानक महामारी से छुटकारा दिलाने केा भगवान के शरण मे अर्चना करने की आतुरता भी दिखने लगी है। लेकिन लाॅकडाउन के कारण जब लोग अपने घरो को नही पंहुच पा रहे है तो धामो तक यात्रा की स्वीकृति मिलना तो कतई मुमकिन नहीं है।
संपर्क करने पर देवस्थानम बोर्ड के सीईओ/आयुक्त गढवाल रमन रविनाथ ने बताया कि तीन मई तक की जो आॅनलाइन बुकिंग प्राप्त हुई उसे तो रिफंड किया जा रहा है, लेकिन तीन मई के बाद भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत जो भी दिशा निर्देश प्राप्त हांेगे उसी के अनुरूप कार्यवाही की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मे पूजा से संबधित बुकिंग की वापसी होगी अथवा अगले वर्ष या इस वर्ष के अन्य महीनांे मे हो सकेगी! इन सबका निर्णय देवस्थानम बोर्ड की बैठक मे लिया जाऐगा। कहा कि यह भी देखा जाऐगा कि आॅललाइन बुकिग कराने वाले श्रद्धालु इस वर्ष के अन्य महीनांे अथवा अगले वर्ष धामांे में पंहुचने के इच्छुक है या नहीं इस पर भी विचारोपरांतं निर्णय लिया जाऐगा।