रुद्रप्रयाग। चार धाम यात्रा पर धाम वाइज श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर कोर्ट के पुराने आदेश पर संशोधन आया है। हाई कोर्ट ने यात्रा पर लगी सभी बंदिशें हटा दी है।
केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के विद्वान अध्विक्ता वीर बहादुर सिंह के द्वारा कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखा गया। श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए कोर्ट ने सभी बंदिशें समाप्त कर दी है। इस निर्णय के बाद यात्रा मार्गों पर अब तक यात्रियों की जो फजीहत हो रही थी अब उस पर रोक लगेगी।












