सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत जनपद रुद्रप्रयाग के तीनों विकास खंडों से कुल 54 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इस दौरान जिला कार्यालय में कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर इस योजना से लाभान्वित होने वाले दस बच्चे भी उपस्थित थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, जिलाधिकारी मनुज गोयल व बाल संरक्षण आयोग के सदस्य बाचस्पति सेमवाल सहित जनपद स्तरीय अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कोरोना के कारण अपने मां व पिता को खोने से अनाथ अथवा एकल हुए बच्चों हेतु वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया गया।
समाज कल्याण अधिकारी/प्रोबेशन अधिकारी हर्षवर्द्धन भट्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना हेतु गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा जनपद की रुद्रप्रयाग तहसील से कुल 19 तथा जखोली तहसील से 15 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। इसी तरह ऊखीमठ से 15 व बसुकेदार तहसील से 05 आवेदन मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना हेतु स्वीकृत किए गए हैं। बताया कि स्वीकृत हुए आवेदनों को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों में नितिन,कामिनी, मनीष,सुहाना, मोनिका,हनी,माधवी, अक्षय,आस्था व आरभ शामिल थे। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेश कुमार,बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा सकलानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैली प्रजापति,संरक्षण अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।