जोशीमठ, चमोली। मुख्य सचिव एसएस सिंधु उत्तराखंड के द्वारा शुक्रवार को चमोली जिले के औली नीति उरगम घाटी क्षेत्र का भ्रमण किया। जिलाधिकारी चमोली के पंच केदार के पंचम केदार कल्पेश्वर मंदिर में भगवान शंकर के दर्शन किया दर्शन कल्पेश्वर के दर्शन करके अभिभूत हुए उन्होंने कहा कि भगवान शंकर की अत्यधिक सुंदर और महत्वपूर्ण स्थान है। इस स्थान के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
पंच केदार कल्पेश्वर की सड़क अत्यधिक खराब होने पर उन्होंने कहा इसको ठीक करने के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आप शीतकालीन पर्यटन की संभावनाएं क्षेत्र में दिखती हैं। यहां के ट्रैकिंग मार्गो का विकास किया जाएगा। उरगम घाटी में विकास कार्यों का जायजा लिया मुख्य सचिव ने कहा कि सड़कों को ठीक करने के लिए शासन स्तर पर बैठक की जाएगी और दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।
उन्होंने पुनर्वास के संबंध में भी कहा कि शीघ्र जिलाधिकारी इस प्रकरण में कार्रवाई करेंगे उरगम देवग्राम गांव के पुनर्वास के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई भेंटा भरकी मोटर मार्ग के कार्य में तेजी लाने के आदेश भी मुख्य सचिव ने दिया ल्याँरी कल्पेश्वर प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत खेतों के मुआवजा भुगतान के संबंध में भी चर्चा की गई इस मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि कल्पेश्वर क्षेत्र में ट्रैकिंग के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा।
कल्पेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद नेगी ने मुख्य सचिव को स्मृति चिन्ह एवं सॉल भेंट किया सामाजिक कार्यकर्ता जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा पंच केदार एवं नंदा राजा 2014 जल संस्कृति एवं सतोपंथ की फोटो मुख्य सचिव को भेंट की गई। प्रसिद्ध वास्तुशिल्प से जुड़ा हुआ धर्म लाल ने मुख्य सचिव को काष्ठ शिल्प कि 2 प्रतिमाएं भेंट किया। सामाजिक कार्यकर्ता बी एस रावत प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी ने राजीव गांधी अभिनव आदर्श विद्यालय को यथावत रखने शीघ्र कक्षा छः सात में एडमिशन करने कक्षा 11 12 की क्लास शुरू करने की मांग रखी। ज्ञापन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ट्रैक मार्गों के विकास यातायात पुनर्वास मोटर रोड मार्ग की दशा ठीक करने की मांग रखी। कल क्षेत्र विकास आंदोलन के अध्यक्ष शंकर सिंह चौहान ने हेंलग उरगम मोटर मार्ग सुधार के लिए शासन से 57 लाख रुपए की स्वीकृति की मांग की। साथी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेस 3 में संपूर्ण डीपीआर को स्वीकृत करने के लिए ज्ञापन दिया।
बैठक का संचालन अनूप नेगी एवं देवेंद्र रावत ने संयुक्त रूप से किया साथ में इस बैठक में पर्यटन अधिकारी सोबत राणा कल्पेश्वर मंदिर के पुजारी दरबान सिंह नेगी पूर्व प्रधान शंकर सिंह चौहान देबग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत ल्याँरी थैणा प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद नेगी सामाजिक सामाजिक कार्यकर्ता बी एस रावत के प्रधान मिंकल देवी, उरगम पूर्व प्रधान दुलव सिंह रावत, भरकी जनदेश सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी, कल्पेश्वर मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र सिंह नेगी, रेंज अधिकारी नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ चेतना कांडपाल, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान सरस्वती देवी रघुवीर नेगी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लक्ष्मण सिंह नेगी रिपोर्ट