रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग मे सुशासन सप्ताह के अंतर्गत के जिला प्रशासन की टीम दुरस्त ग्राम मदोला के ग्रामीणों के बीच पहुँची,
परियोजना निदेशक रमेश चंदा के नेतृत्व मे संबंधित विभागों के कर्मचारीयों ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दीं. प्रधानमंत्री आवाज योजना के लाभार्थियों के घरों का भी जायजा लिया
आपको बताते चले कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम मे परियोजना निदेशक रमेश चंद्रा द्वारा विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के ग्राम पंचायत कोटी-मदोला के पंचायत भवन मे पहुँचकर ग्रामीणों के साथ चौपाल मे जन समस्याओं को सुना, साथ ही गॉंव मे बन रहे प्रधानमंत्री आवाज योजना के लाभार्थियों के घरो का भी जायजा लिया.
वहीं ग्रामीणों द्वारा सिचाई विभाग की नहर की जर्जर हालत से अधिकारीयों को अवगत कराया, इसके अलावा कई लोगो ने प्रधानमंत्री आवाज मे अभी तक उनका नाम नहीं आने पर नाराजगी जताते हुए,जमीनी आंकलन कराने की माँग रखी.
चौपाल के दौरान परियोजना निदेशक ने ग्रामीणों को सरकारी विकास योजनाओं मे ईमानदारी से सहयोग करने ओर अपने गाँवो के चौमुखी विकास के लिए मिलकर कार्य करने की अपील की,कहा कि आपका गॉँव बहुत ही सुंदर व खूबसूरत स्थान पर बसा है,यहाँ की खेती का सही स्तेमाल कर अपने स्वरोजगार को बढ़ावा दे.
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रोशनी देवी,शिव सिंह रावत,दिगपाल नेगी,धीरज नेगी,दर्शन रावत,भगत सिंह नेगी,सतेंद्र सिंह,राजेंद्र सिंहयोगेंद्र सिंह,,बच्ची लाल,जसवंत लाल,सुशीला देवी,मंजू देवी,बीरा देवी,मनोज लाल,घनश्याम लाल,धन्नू लाल,सुखदेव,गुलशन,पार्वती देवी,मुकेश,भरत लाल,सहित कई ग्रामीण एंव विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे.