गैरसैंण। नगर पंचायत गैरसैण की ओर से न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्तिकेय जोशी के मार्गदर्शन में स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत गैरसैंण के पर्यावरण मित्रों, महिला समूह, समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी वर्ग एवं जनप्रतिनिधियों ने गैरसैंण के विभिन्न चयनित स्थलों पर सफाई अभियान चलाया ।इस दौरान स्वच्छता की शपथ ली गई और नगर पंचायत की ओर से अभियान में सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों को टी-शर्ट, टोपी एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिए जूट के थैले वितरित किए गए स्वच्छता कार्यक्रम तहसील कार्यालय से शुरू किया गया और रामलीला मैदान ,डाक बंगला होते हुए कार्यक्रम का समापन नगर पंचायत कार्यालय में जलपान के साथ किया गया। इस मौके पर नपंअ पुष्कर रावत अधिशासी अधिकारी हेमंत कुमार गुप्ता निकाय के वालों के सभासद सरोज शाह, राजेंद्र शाह, बीना देवी एवं श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के प्रोजेक्ट मैनेजर गिरीश गिरी आदि करीब 200 लोग मौजूद रहे।