प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बीती रात्रि गरुड़ गंगा मे भी बादल फटने से भारी तबाही हो गई है। गरुड़ गंगा लॉज नदी के किनारे दो आवासीय मकान नदी में बह गए है।
गरुड़ गंगा पाखी निवासी भुवनेश जोशी के अनुसार रणजीत सिंह राणा दरवान सिंह एवं धन सिंह के मकानों के बहने की सूचना है जबकि ग्राम पंचायत पाखी के विभिन्न तोक खतरे की जद मे आ गए हैं।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पाखी के ऊपर भी भू धंसाव के कारण गांव में पानी भर गया है लोग दहशत मे है।
भारी बारिश व बादल फटने के कारण गरुड़ गंगा नदी के किनारे योगेश नेगी दो मकान, गरुड़ गंगा मंदिर एवं पुल भी खतरे की जद मे आ गए हैं।












