प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पूरे प्रदेश का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।मैदान से लेकर पहाड़ तक हर जगह तबाही का मंजर है।
बीती रात्रि को हुई भारी बारिश व बादल फटने की घटना ने पीपलकोटी से मायापुर आदि क्षेत्रों मे भारी तबाही मचाई है। सड़के मलबे से पट गई है। नगर पंचायत पीपलकोटी के कई वाहन मलवे में दब गए है, जबकि पंचायत कार्यालय के पीछे बने पर्यावरण मित्रों के आवास मे भी मलबा घुसने से काफी नुकसान हुआ है,उनका सामान, मुर्गियां व अन्य जानवर मलबे मे दफन हो गए है।
मौके से सामाजिक कार्यकर्ता अतुल साह ने बताया कि अगथला के एक दुकानदार के भी बहने की सूचना है। उनके अनुसार यह तबाही बादल फटने की घटना से हुई है।