रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जखोली। जनपद रुद्रप्रयाग विकासखण्ड जखोली मे बीती देर रात से हुई मूसलाधार बारिश के कारण बादल फटने की घटना सामने आई है, जिसमे क्षेत्र के त्यूंखर, घरड़ा, मखेत, पैंयाताल, लौंगा, सकलाना, कोट, फ्लोट, जाखाल, महेश मन्दिर मखेत, मरड़ीगाड सहित कई गांवों में विगत रात्रि तबाही मचा दी। मूसलाधार बारिश के कारण जहां लोगों की कृषि भूमि तबाह हो गयी है, वहीं क्षेत्र में सड़क मार्ग भी जगह जगह टूटने से आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है।
सूचना मिलते ही जखोली ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित लोनिवि, पीएमजीएसवाई, जल निगम, जल संस्थान, सिंचाई, कृषि, पशु पालन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ दूरभाष पर संपर्क कर समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए हैं।
ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने त्यूंखर, मखेत, घरड़ा, मरड़ीगाड आदि स्थानों पर सड़क मार्ग पर आये मलबा हटाने व यातायात व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ने प्रशासन से काश्तकारों की तबाह हुई कृषि भूमि का आंकलन कर मनरेगा के तहत सुधारीकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कई तबाह संपर्क मार्गों को शीघ्र खोलने के लिए पीएमजीएसवाई, लोनिवि को जेसीबी भेजने के निर्देश दिए हैं।