चमोली। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री जी 15 मई शनिवार को प्रातः 10ः10 बजे हैलीकाप्टर से पुलिस लाईन गोपेश्वर पहुॅचेंगे।
इसके बाद प्रातः 10ः30 बजे जिला चिकित्सालय गोपेश्वर का निरीक्षण करेंगे। यहाॅ से कार द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को कोविड.19 के बचाव हेतु चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात प्रातः 11ः20 बजे पुलिस मैदान गोपेश्वर से हैलीकाप्टर द्वारा रूद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे। जनपद भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी के साथ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत तथा सीएम के प्रमुख सलाहकार आरबीएस रावत एवं अन्य भी साथ रहेंगे।












