बद्रीनाथ /ज्योतिर्मठ, 26अक्टूबर।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को भगवान बद्रीविशाल के दर्शन पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की,
सीएम देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव के समापन पर श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे थे।
मंदिर परिसर मे पहुँचने पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, सीईओ विजय थपलियाल, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया, उन्हें भगवान बद्रीविशाल का प्रसाद व अंग वस्त्र भेंट किया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, जिला पंचायत चमोली के अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, बीकेटीसी के पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पंवार, शुभम रावत आदि भी मौजूद रहे।












