चम्पावत उपचुनाव में सीएम धामी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। धामी 54121 वोटों से जीत गए हैं। धामी को कुल 57268 वोट मिले। सीएम धामी ने ऐतिहासिक जीत के लिए चम्पावत की जनता का आभार जताया है। चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को 64.14 फीसदी मतदान हुआ था, सीएम धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित प्रत्याशी ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी के भाग्य का फैसला होना था, वोटों की पूरी गिनती के बाद सीएम धामी 54121 मतों से रिकॉर्ड जीत साथ सीट को जीतने में कामयाब रहे। कांंग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले, इस तरह इस सीट पर कांंग्रेस की पहली बार जमानत जब्त हुई है।