रिपोर्ट: ईश्वर राणा
चमोली। गोपेश्वर महाविद्यालय में छात्र संघ समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी भंडारी और विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक श्री राजेंद्र सिंह भंडारी रहे। समारोह में अपार छात्र समूह उपस्थित रहा। लोक गायक दर्शन फर्सवान के गीत जय नंदा पर छात्र जमकर झूमे। रजनी भंडारी ने कहा कि छात्राओं को शिक्षा अर्जित कर उच्च पदों पर पहुंचना चाहिए। शिक्षा से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। विधायक श्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों की आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोपेश्वर महाविद्यालय के पूर्व छात्र होने के नाते महाविद्यालय से उन्हे लगाव है और छात्रसंघ की प्रमुख मांगों को विधायक निधि से करने की घोषणा की। प्राचार्य प्रो. रचना नौटियाल द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर डा जगमोहन नेगी, डॉ मनीष डंगवाल, छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, उपाध्यक्ष नीरज सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह, सचिव नितिन सिंह, सहसचिव पवन नेगी, कोषाध्यक्ष अंजली नेगी, पीटीए अध्यक्ष गोविंद सजवाण, ऊषा रावत, किशन सिंह, कनिष्का आदि उपस्थित थे।