रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
नेहरू युवा केन्द्र, रूद्रप्रयाग द्वारा 3 दिवसीय ब्लाक स्तरीय निवेश शिक्षण, जागरूकता व संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे 80 युवक .युवतियों ने भाग लिया।
आपको बता दें, नेहरू युवा केंद्र रुद्रप्रयाग के द्वारा 3 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का युवा अपने भविष्य को लेकर सजग तो है, मगर जब बात निवेश की आती है, तो वहाँ युवा पिछड़ जाते हैं। जिससे कारण साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने युवाओं से निवेदन किया कि आपकी नैतिक जिम्मेदारी भी है, अपने गाँवों, क्षेत्रों में सरकारी जन कल्याण योजनाओं की जानकारी रखना, और हर ग्रामीण को समझना। केवल सरकारी फ्री राशन तक सीमित ना रहें। सैकड़ों योजनाएं हैं मगर इसकी जानकारी आधे से अधिक युवाओं को नहीं होती है।
प्रमुख थपलियाल ने सभी युवाओ से कहा मे ब्लॉक का जनप्रतिनिधि हूँ। अगर आपके गाँवों में कार्य गुणवत्ता के साथ नहीं हो रहे हैं, तो आप मुझे सीधे फोन कर सकते हैं, उन्होंने कहाँ कि नेहरू युवा केंद्र की देश में स्थापना कांग्रेस सरकार की ही देन रही है।
तिलवाड़ा में तृतीय दिवस पर मन्दाकिनी नदी के तट पर सभी युवाओं द्वारा योगाभ्यास किया गया साथ ही विश्व साईकिल दिवस पर प्रातः जागरूकता रैली भी निकाली गयी। वहीं युवाओं ने सुंदर सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोहा।
कार्यक्रम में सुनील तोमर, शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रतिभागियों को बताया गया कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जैसे.जीवन ज्योति बीमा योजना जिसके अन्तंर्गत लाभार्थाी को मात्र 12 रूपये प्रति वर्ष के भुगतान से 02 लाख का बीमा प्रदान किया जाता है। साथ ही अटल पेंशन योजना के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि गैर सरकारी संगठन में कार्य करने वाले व्यक्तियों को नियत महीने के न्यून्तम दर पर भुगतान करके 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। साथ ही युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी युवाओं ने पूरी सजगता से प्रशिक्षण प्राप्त किया है अब युवाओं की यह जिम्मेदारी है कि वह प्रशिक्षण मे प्राप्त जानकारी को अपने गांव व क्षेत्र मे जाकर आमजनमानस को जागरूक करें।
कार्यक्रम के आखिर में मुख्य अतिथि प्रमुख प्रदीप थपलियाल द्वारा सभी प्रशिक्षाणथियों को प्रशस्ति पत्र व बैग वितरित किये गये! साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को भी पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जखोली के कनिष्ठ प्रमुख कविन्द्र सिंधवाल, प्रदीप सेमवाल व सत्यपाल नेगी, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक कविता जुगरान, जिला परियोजना अधिकारी रूद्रप्रयाग अभिलाषा पंवार, जिला परियोजना अधिकारी पौड़ी अजय कुमार, पूर्व रायु स्वयंसेवी, पौड़ी पंकज नेगी, रायु स्वयंसेवी निशा, प्रीति, सुमित, विजय, मयंक, राजेन्द्र, तनुज, युवा मण्ड़ल के अंकित, अक्षय एवं अन्य सदस्य सहित बड़ी संख्या मे प्रशिक्षनार्थी उपस्थित रहे।