रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। युवा कांग्रेस ने भानियावाला तिराहा की बदतर हालात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंका। पिछले कई महीनों से भानियावाला तिराहे पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है, लेकिन दिन प्रति दिन सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है।
राजीव गाँधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा हरिद्वार रोड तिराहे पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क बदतर हालत में है। वाहनों के चलने से यहां हर समय धूल गुबार उठता रहता है। रोज कोई न कोई राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहा है।
युवा कांग्रेस डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा भानियावाला तिराहे पर सड़क के इन हालातों के लिए विभाग के अधिकारी तो जिम्मेदार हैं, सबसे बड़ी जिम्मेदारी सरकार की बनती है। बदहाल सड़क की वजह से राहगीरों की को दिक्कत हो ही रही है, व्यापारियों का व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
युकां प्रदेश सचिव मनीष यादव ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की सड़क पर पड़े पत्थर गाड़ियों के टायरों से उछल कर यात्रियों को लग रहे हैं, कई लोग इससे चोटिल हो चुके हैं। बहुत सी गाड़ियों के शीशे भी टूट चुके हैं।
इस दौरान एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, नगर एनएसयूआई अध्यक्ष आरिफ अली, युकां सोशल मीडिया अध्यक्ष अनुज कन्नौजिया, युकां विधानसभा सचिव आशिक अली, अंकुश सैनी, अब्दुल, अमन बिष्ट, नसीब मलिक आदि मौजूद रहे।