रिपोर्ट: रूद्र बहादुर थापा
विकासनगर। शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने तथा बजरंग दल की तुलना पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन से करने के विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विकासनगर के गीता भवन पहाड़ी गली चौक तक हाथों में भगवा झंडा लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नितिन अग्रवाल के नेतृत्व में रैली निकाल का विरोध जताया पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि बजरंग दल की तुलना पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से करना दुर्भाग्यपूर्ण है | उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पीएफआई का गठजोड़ के कारण बजरंग दल आंखों की किरकिरी बना है,जहां पर पुतले का दहन किया गया इस मौके पर बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा रोष प्रकट करते हुए नारे लगाए गए | रैली में शामिल होने वालों में जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद नितिन अग्रवाल जिला सह मंत्री विनोद रावत जिला संयोजक रविंद्र पाल जिला सह संयोजक शेखर बंसल ,रमेश सचिन राणा ,आर्यन ,रोहित साहू जितेंद्र शुभम आशीष प्रदीप आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे |