
रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज 08 विधानसभा रुद्रप्रयाग क्षेत्र से कॉग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल, सुधीर रौथाण भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व मोहित डिमरी यूकेडी पार्टी प्रत्याशियों ने तहसील परिसर मे रिटर्निग अधिकारी अपर्णा ढौंडियाल को अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
वही कॉग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल ने कहा कि भ्र्ष्टाचार, महँगाई, रोजगार सहित रुद्रप्रयाग विधानसभा की जमीनी मुद्दों पर जनता से समर्थन माँगा जायेगा।
यूकेडी प्रत्याशी मोहित डिमरी ने कहा कि कॉग्रेस.भाजपा ने उत्तराखण्ड की जनता को 22 सालो मे केवल गुमराह किया। केवल ठेकेदारो की फोज खड़ी कर विकास कार्यो में कमीशन खोरी बढाई, जिससे जमीनी विकास कम हुआ।












