रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन डोईवाला विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह गिन्नी का तूफानी जनसंपर्क। विधानसभा चुनाव में मात्र 2 दिन का समय बाकी है और सभी राजनीतिक दल चुनाव के अंतिम पड़ाव पर हैं। सभी पार्टिया व निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जीत के लिए सारी शक्ति व ताकत प्रचार में झोक रहे हैं।
शनिवार को प्रचार प्रसार के अंतिम दिन कांग्रेस द्वारा पूरी ताकत व तैयारियों से विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क व डोर टू डोर किया गया। डोईवाला विधानसभा के केशवपुरी राजीव नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व प्रत्याशी गौरव द्वारा जनसंपर्क किया और कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
जिसके बाद चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में सभी शुगर मिल कर्मचारियों ने शुगर मिल के बाहर कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
जनसंपर्क के दौरान डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजीव खत्री, ओबीसी अध्यक्ष भारत भूषण कौशल, कांग्रेस नेत्री सोनी कुरैशी, डबल सिंह भंडारी, दीपक प्रजापति, प्रकाश लोधी, हाजी अमीर हसन, ईश्वर पाल, विजय, नवनीत सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।












