रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट।
थराली। पिछले चार दशकों से निर्माणाधीन दो क्षेत्रो को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित विनायकधार- कश्वीनगर मोटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीीं होने पर पिंडर घाटी एवं खनसर घाटी के लोगों में रोष बढ़ने लगा हैं। सड़क निर्माण पूरा किए जाने की मांग को लेकर दोनों क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने आगामी लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
दक्षिण काली मंदिर तुंगेश्वर थराली में कर्णप्रयाग विधानसभा के खन्सर घाटी एवं थराली विधानसभा के पिंडर घाटी के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, खन्सर बधाण मित्र मंडल समिति की एक बैठक मालबज्वाण के ग्राम प्रधान जितेंद्र रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में विनायकधार – कश्वीनगर मोटर सड़क का चार दशकों के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नही होने पर सरकार की कार्यपद्धति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस सड़क का मात्र 3 किमी निर्माण कार्य शेष रह गया है। जिसे वर्षों बाद भी पूरा नही किया जा सका है। बताया गया कि इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से जहां एक ओर पिंडर घाटी के लोगों को ग्रिष्मकालीन राजधानी गैरसैंण आने-जाने में सुविधा मिलेगी वही गैरसैंण की खनसर घाटी के अलावा बागेश्वर जिले की कत्यूर घाटी एवं अल्मोड़ा जिले की रानीखेत आदि क्षेत्रों को भी भारी लाभ मिलेगा। बैठक में इस सड़क के निर्माण में गति लाने के लिए शासन, प्रशासन पर दबाव बनाने की रणनीति तय करने एवं सड़क निर्माण कार्य पूरा नही होने पर पिंडर एवं खनसर के सीमांत गांवों में आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की रणनीति बनाने की बात कही गई।इस बैठक में खन्सर बधाण मित्र मंडली समिति की पिछली कार्यकारणी को यथावत रखतें हुए पूर्व कैप्टन श्याम सिंह नेगी को पुनः अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रधान आशीष थपलियाल एवं चंद्र सिंह को उपाध्यक्ष ,नारायण सिंह एवं चेतन शर्मा को सह सचिव,पृथ्वी सिंह नेगी व लक्ष्मण सिंह को कोषाध्यक्ष, आशु रावत को संगठन मंत्री, सुभाष पिमोली को मीडिया प्रभारी चुना गया। इस मौके पर लोल्टी,तुगेश्वर व्यापार संघ अध्यक्ष धनराज रावत, नारायण सिंह बिष्ट, आशीष थपलियाल, इंद्र सिंह फर्शवाण,शयन सिंह नेगी, नारायण सिंह बिष्ट,चंद्र सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह नेगी आदि ने विचार व्यक्त किए । बैठक में इस सड़क को लेकर आने वाले दिनों में फिर से एक बैठक आयोजित कर आंदोलन की रणनीति बनाएं जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।