देहरादून। कोरोना संक्रमण के दो दौर देखने के बाद हालात सामान्य होते जा रहे थे कि अचानक तिब्बतन कालोनी शहस्त्रधारा रोड में एक साथ मिले संक्रमितों की वजह से पूरे क्षेत्र में माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। कालोनी को सील कर दिया गया है। सभी को घर पर ही रहने की हिदायत दी गई है, घर का सिर्फ एक सदस्य पास सरकारी मोबाइल दुकान में सामान खरीनदे जा सकेगा।
जिलाधिकारी डा.आर राजेश कुमार द्वारा 25 नवंबर को जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड इपेडमिक डिजीज कोविड-19 के तहत सुरक्षात्मक वजहों से यह कदम उठाने आवश्यक हैं। इसके अलावा देहरादून में एफआरआई में भी प्रशिक्षित कोरोना संक्रमित हुए हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य में देहरादून में पहला केस एफआरआई में ही मिला था।