देहरादून। शासन ने कोरोना कर्फ्यू के कड़े निमयों में थोड़ा ढील दी है। यह ढील राशन की दुकानों को खोलने के संबंध में अब राशन की दुकानें रोज सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 17 मई को कोरोना कर्फ्यू को लेकर जारी किए गए निर्देशों में संशोधन करते हुए यह तय किया गया है कि राशन की दुकानें, किराने के सामान से संबंधित दुकानें और जनरल स्टोर 21 मई से प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक खुली रहेंगी।












