देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रण गति पकड़ने लगा है। आज एक बार फिर बहुत दिनों के बाद एक दिन में 88 संक्रमित चिन्हित किए गए। देहरादून में सबसे अधिक 48 संक्रमित मिले।
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और ओमीक्रांन वेरिंएंट का प्रभाव उत्तराखंड में भी बढ़ने लगा है। राज्य में 88 संक्रमित बहुत दिनों के बाद एक दिन में आए। सबसे अधिक देहरादून में 48, उधमसिंह नगर में 11 और हरिद्वार में 9 लोग संक्रमित मिले। पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी चार जिले ऐसे रहे जहां कोई भी संक्रमित नहीं मिला। अन्य जिलों में संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है।