देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की गति थम नहीं रही है। आज फिर 571 लोग कोरोना से संक्रमित चिन्हित हुए। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बीस हजार के पार पहुंच गया है, अब 20398 संक्रमित हो गए हैं। राज्य में आज कोरोना से ग्यारह लोगों की मौत हुई है।
शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 404 लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर अपने घरों को लौटे। कोरोना से आज ग्यारह लोगों की मौत हो गई, अब तक राज्य में 280 लोग कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं। राज्य में अब 6042 एक्टिव मामले हैं, जबकि 14012 लोग स्वस्थ होकर कोरोना की जंग जीत चुके हैं। कोरोना से राज्य में अब यह हालात हो गए हैं कि बागेश्वर तथा रुद्रप्रयाग दो जिले मात्र ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या दो अंकों में रह गई है, जबकि अन्य सभी जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ से अधिक चली गई है। राज्य में जांच के लिए लंबित सैंपल 16964 है।












