देहरादून। कोरोना संक्रमण ने राज्य में नया रिकार्ड बनाया है, एक दिन में अब तक सबसे अधिक 950 संक्रमित चिन्हित हुए हैं। राज्य का आंकड़ा 23961 पहुंच गया है। इतना ही नहीं मौत के मामले में भी नया रिकार्ड बना है, एक दिन में 18 लोगों ने विभिन्न कोविड अस्पतालों में दम तोड़ा है। राज्य में अब तक 330 लोगों की कोरोना संक्रमण ने जान ली है।
शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 535 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौटे। अब तक 15982 लोग कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। आज कोरोना से मरने वालों में छह एम्स ऋषिकेश, सात दून मेडिकल कालेज और पांच सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी से हैं। राज्य में अब एक्टिव कोरोना मरीज 7575 हैं। 13997 सैंपल जांच के लिए राज्य की विभिन्न लैब में इंतजार कर रहे हैं। राज्य में रिकवरी रेट करीब एक प्रतिशत गिरा है, अब यह 66.70 प्रतिशत है। जो नेशनल रिकवरी रेट से भी नीचे है। टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा तथा उत्तरकाशी जैसे पहाड़ी जिलों में बहुत तेजी से संक्रमण बढ़ा है। दूसरे जिलों में भी स्थिति लगभग ऐसी ही है।












