
देहरादून। उत्तराखंड में रोज पांच हजार के करीब पहुंच चुका संक्रमण आज चार हजार से नीचे आया है। आज 3727 संक्रमित हुए हैं। पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। 1270 लोग संक्रमणसे मुक्त हुए हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 31310 पहुंच गई है।
कोरोना नियंत्रण कक्ष से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 1264 संक्रमित हुए हैं। हरिद्वार में 826, उधमसिंह नगर में 252 लोग संक्रमित हुए हैं।












