
देहरादून। दो दिन कोरोना का स्तर गिरने के बाद एक बार फिर से राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ गया है। आज फिर एक हजार से अधिक अर्थात 1005 नए संक्रमित राज्य में चिन्हित किए गए। राज्य अब 50 हजार संक्रमण के देहरी पर खड़ा हो गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 49000 पहुंच गया है। राज्य में आज कोरोना से मौत का नया रिकार्ड बना, बीस लोग एक दिन में कोरोना की भेंट चढ़े।
शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से 976 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को गए। पिछले दो दिनों में संक्रमितों से अधिक संख्या ठीक होने वालों की थी, आज वह क्रम भी उल्टा हुआ है। आज अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि ठीक होने वालों की संख्या कम है। राज्य में अब तक 39035 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 9111 है। राज्य में आज बीस लोगों की मौत कोरोना से हुई अब तक 611 लोग कोरोना की भेंट चढ़ गए हैं। 12858 सैंपल विभिन्न लैब में रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य का रिकवरी रेट भी अभी स्थिर है, जो 79.66 के स्तर पर है।
देहरादून जो लगातार पिछले दिनों से कोरोना का इपिक सेंटर बना हुआ था, आज फिर एक बार तीन से अधिक संक्रमित देहरादून जिले में मिले हैं। देहरादून जिले में आज 336 तथा हरिद्वार में 133 लोग कोरोना से संक्रमित हुए।











