
देहरादून। देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिनों से देहरादून जिले में दो से अधिक कोरोना के मामले सामाने आए हैं। जहां तक देहरादून जिले के पिछले रिकार्ड की बात करें तो कभी भी जिले में सौ से कम मामले नहीं रहे। देहरादून जिले की वजह से राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।
राज्य में आज 632 कोरोना के मामले चिन्हित किए गए। राज्य में अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 79141 पहुंच गया है। राज्य के लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के आंकड़े के पीछे देहरादून जिले का योगदान है। राज्य में आज 436 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। राज्य में अब तक 71541 लोग कोरोना संक्रमण की जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 5399 है। रिकवरी दर 90.40 प्रतिशत है। जो लगातार नीचे होती चली जा रही है।
आज कोरोना से पूरे राज्य में बारह लोगों की मौत हुई, अब तक राज्य में 1307 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। 15270 सैंपल विभिन्न लैब में अपनी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।