
देहरादून। देहरादून एवं नैनीताल जिलों की बदौलत राज्य में संक्रमण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज एक बार फिर से एक दिन में 728 संक्रमित राज्य में चिन्हित किए गए। राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 81939 पहुंच गया है। राज्य में आज कोरोना से दस लोगों की मौत हुई, अब तक 1351 लोग कोरोना की भेंट चढ़ गए हैं।
शाम छह बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से 435 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। अब तक कोरोना संक्रमण से 73422 लोग मुक्त हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 6207 है। एक तरफ एक्टिव मरीजों की सख्या बढ़ रही है, दूसरी तरफ रिकवरी रेट 89.61 प्रतिशत है, जो लगातार कम होता जा रहा है। 15447 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून जिले में आज 246 और नैनीताल जिले में 132 संक्रमित चिन्हित हुए। इन दोनों जिलों में सं्रकमण का स्तर बढ़ने की वजह से राज्य में कोरोना का स्तर फिर से बढ़ने लगा है।