उत्तराखंड में शनिवार को 66 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 2791 हो गई है। राहत भरी खबर यह है कि आज 87 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए इस तरह प्रदेश में ठीक होने मरीजों की संख्या 1909 हो गई है। प्रदेश में अभी भी 827 एक्टिव केस हैं और 37 लोगों की मौत हुई है।
आज मिले मरीजों में नैनीताल से 29, अल्मोड़ा से 11, बागेश्वर से 07, देहरादून से 08, चमोली से 02, रुद्रप्रयाग से 03, टिहरी से 02 इसके अलावा पौड़ी, चम्पावत, उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी से एक-एक मामला सामने आया है।
कन्टेनमेंट जोन की संख्या 112-
लगातार बढ़ रहे कन्टेनमेंट जोन की संख्या से कोरोना के खतरे का आभास साफ़ झलकता है, प्रदेश में फिलहाल 112 इलाके कन्टेनमेंट जोन घोषित हैं। हरिद्वार में 69 तो देहरादून में 29 इलाके कन्टेनमेंट जोन घोषित हैं इसके अलावा टिहरी में 10, ऊधमसिंह नगर में तीन और उत्तरकाशी में एक इलाका कन्टेनमेंट जोन में है देखिये पूरी लिस्ट-