देहरादून। उत्तराखंड में आज 66 कोरोना संक्रमित चिहिन्त हुए, जबकि 90 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2791 पहुंच गया है।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा रात्रि 7 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 11 लोग संक्रमित हुए हैं, सभी दिल्ली एनसीआर से आए हैं। बागेश्वर में सात लोग संक्रमित हुए हैं, छह दिल्ली से और एक हरियाणा से आये हैं। चमोली में दो लोग संक्रमित हुए हैं। एक दिल्ली से, एक गुरुग्राम से आया है। चंपावत में एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है, जो दिल्ली से आया है। देहरादून में 8 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें एक एम्स में स्वास्थ्य कर्मी है, दो मुजफ्फरनगर से आए हैं, दो का यात्रा इतिहास ज्ञात नहीं है, एक मुंबई से, एक दिल्ली से और एक पहले से संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है।
नैनीताल में 29 लोग संक्रमित हुए हैं, 26 मुंबई से, 3 दिल्ली से लौटे हैं। पौड़ी एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है, जो बिजनौर से आया है। रुद्रप्रयाग में तीन लोग संक्रमित हुए हैं, तीनों मुंबई से आए हैं। टिहरी में दो लोग संक्रमित हुए हैं, एक स्वास्थ्य कर्मी है, जबकि एक पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। उधमसिंह नगर में एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है, जो दिल्ली से आया है, जबकि उत्तरकाशी में एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है जो मुंबई से आया है।