ग्रामीणों ने की विस्थापन की मांग
रिपोर्ट .सत्यपाल नेगी
ऋषिकेश.कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण कार्य अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। रुद्रप्रयाग जनपद के मरोड़ा.घोलतीर में रेलवे के कार्य से लोगों के घरों में दरारें पड़ गई हैं। लोगों के चौक आँगन व मकानों में बड़ी .बड़ी दरारें पड़ने लगी हैं, ऐसे में लोग दुखी हैं। घटना से गुस्साए लोगों ने रेलवे का काम बंद करा दिया। ग्रामीणों ने विस्थापित करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी गांव के निकट सुरंग का निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हुआ है। जब सुरंग का निर्माण शुरू होगाएतब और भी खतरा उत्पन्न हो जाएगा। लगातार विस्फोटक सामग्री के इस्तेमाल किये जाने से कंपन हो रहा है। दिन.रात निर्माण कार्य चलने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो गई है।
वहीं ग्रामीण जनता, रेलवे और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँचे। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि भू.गर्भीय सर्वे किया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।