-नो सलेक्शन-नो फीस का सिद्धांत होगा लागू, चार महीने में परीक्षा के लिए तैयार होंगे छात्र
देहरादून। उत्तर भारत के अग्रणी संस्थान बलूनी क्लासेस में इस वर्ष नीट का क्रैश कोर्स छह अप्रैल से शुरू होगा। संस्थान के प्रशिक्षित और अनुभवी शिक्षक करीब चार महीनों में बच्चों को परीक्षा के लिए तैयार करेंगे। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी ‘‘नो सलेक्शन-नो फीस’’ का सिद्धांत लागू रहेगा।
संस्थान के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि क्रैश कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। एक अगस्त 2021 को होने वाली प्रवेष परीक्षा से पहले बेहतर तैयारियों के लिए हफ्ते के सातों दिन कक्षाएं चलेंगी। संपूर्ण सिलेबस के अलावा छात्रों को पिछले वर्षों के पेपर का अभ्यास, टाइम मैनेजमेंट, प्रश्नों को हल करने की बारीकियां भी सिखाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र है स्पीड विद एक्यूरेसी। विपिन बलूनी ने बताया कि संस्थान इसी वैज्ञानिक सिद्धांत और सोच के साथ छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करता है। यही कारण है कि हर साल बड़ी संख्या में छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में ना सिर्फ सफलता हासिल करते हैं बल्कि टॉपर भी बनते हैं।
बाॅक्स
हर छात्र पर रहता है फोकस
विपिन बलूनी ने कहा कि संस्थान में प्रत्येक छात्र की तैयारी पर पूरा फोकस किया जाता है। बेहतरीन नोट्स, अनुभवी व ऊर्जावान फैकल्टी और कुशल प्रबंधन तैयारियों को पुख्ता करते हैं। नियमित लेक्चर के साथ ही परीक्षा के टिप्स भी दिए जाते हैं। संस्थान बार-बार अभ्यास के जरिये छात्रों में ज्ञान-आचरण विकसित करता है, जो कांसेप्ट क्लीयर करने में फायदेमंद होता है।