जनपद पिथौरागढ की यातायात पुलिस व एच.पी.यू. द्वारा नो पार्किंग जोन में खड़े 25 वाहनों के चालान काटे गए। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, “अवरोध रहित सुमग यातायात अभियान” के तहत जनपद की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं प्रभारी यातायात द्वारा जनपद में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यावही की जा रही है ।
इसी क्रम में यातायात पुलिस व एच.पी.यू. द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए नो पार्किंग जोन में खड़े व यातायात नियमों का उल्लंघन कर, यातायात बाधित करने वाले कुल- 25 वाहनों पर चस्पा चालान की कार्यवाही की गयी । पुलिस ने जानकारी दी कि उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा ।