दो नाबालिकों को भी किया चिन्हित, मा0 किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष किया जा रहा है पेश
अब तक 11 लोगों पर हुुई कार्यवाही, अन्य की धड़पकड़़ जारी
अल्मोड़ा। पंकज भट्ट एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा आरासल्फड़ के गाॅववासियों द्वारा भुवन चन्द्र के साथ मारपीट कर गम्भीर चोट पहुॅचाकर उपचार के दौरान अस्पताल में हुई मृत्यु के सम्बन्ध में थाना दन्या में पंजीकृत अभियोग में कार्यवाही करते हुए वायरल वीडियो में सभी दोषियों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तार’ किये जाने तक एस0ओ0जी0 टीम सख्त निर्देश देते हुए दन्या में ही तैनात करते हुए पुलिस टीम द्वारा लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं।
पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही से महेश पांडे उम्र.18 वर्ष पुत्र गोविंद पांडे निवासी सल्फड़ द्वारा स्वयम थाने आकर अपना जुर्म कबूल किया गया, जिसे ’गिरफ्तार’ कर लिया गया है। जो कि अंधेरे में युवक के साथ मारपीट कर रहा था।
वायरल वीडियो में मारपीट करने वालों की पहचान व जानकारी प्राप्त कर 02 नाबालिग लड़कों जो कि 9वीं, 10वीं के छात्र हैं, जिनकी उम्र. 15-16 वर्ष है, इन दोनों विधि विवादित किशोरों को संरक्षण में लेकर विधिक कार्यवाही हेतु मा0 किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम द्वारा पहचान व शिनाख्त जारी है।
वायरल वीडियो की तहकीकात कर अब तक 09 आरोपियों को गिरफ्तार एवं ’02 नाबालिग को मा0 किशोर न्याय के समक्ष पेश कुल.11 पर कार्यवाही कर चुुकी है।
अल्मोड़ा पुुलिस सभी सम्मानित जनता/युुवाओं से अपील’ करती है कि पुलिस उक्त मामले में शीध्र एवं लगातार कार्यवाही कर रही है। अब तक पूर्व ग्राम प्रधान, लड़की के पिता सहित कुुल 11 को चिन्हित गिरफ्तारी एवं आवश्यक कार्यवाही की जा चुुकी हैै, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस को सहयोग करेें।












