रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
केदारनाथ यात्रा पर आये यात्री कलिपोड़ा दास पुत्र माणिक चन्द्र उम्र .54 वर्ष निवासी, कर्नाटक का भीमबली से 100 मीटर नीचे पैर फिसलने के कारण गिर गया। जिससे यात्री घायल हो गया। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ टीम भीमबली ने एमआरपी भीमबली तक पहुंचाया। उपचार करने के बाद यात्री की स्थिति ठीक है टीम द्वारा एमआरपी भीमबली से मीठा पानी तक व डीडीआरएफ टीम जंगलचट्टी द्वारा यात्री को मीठा पानी से गौरीकुण्ड तक स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित ले जाया गया।
वहीं यात्रियों द्वारा केदारनाथ यात्रा मार्ग पड़ावों पर तैनात डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस टीमों की प्रसंसा करते हुए धन्यवाद किया।