डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी/उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने लोकसभा चुनाव से जुड़ी तैयारियों पर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। बुधवार को लोस चुनाव निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी/एसडीएम डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल ने बीएलओ के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने सभी से अपनी तैयारियों को पूरा करने पर जोर दिया। बैठक में आगामी आम चुनाव में मत प्रतिशत 75 प्रतिशत करने पर जोर दिया गया। साथ ही आमजन को जागरूक करने और जिन स्थानों पर पिछले चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है उन स्थानों पर जन जागरूकता बढ़ाने के साथ ही आम लोगों को मतदान करने की शपथ घर घर जाकर अधिकारी दिलाएंगे। बैठक में तहसीलदार सोहन सिंह रांगड, नायब तहसीलदार, लेखपाल, अमीन और बीएलओ आदि मौजूद थे।