डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में उद्यमिता विकास योजना के अंर्तगत संचालित 12 दिवसीय कार्यक्रम के तहत औद्योगिक क्षेत्र में भ्रमण कराया गया।
बुधवार को कार्यक्रम के दसवें दिन महाविद्यालय प्राचार्य डीसी नैनवाल ने फ्लैग ऑफ कर छात्र छात्राओं को एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण के लिए लालतप्पड़ स्थित फ्लेक्स फूड्स कंपनी, मुचिको लिमिटेड में भ्रमण कराया गया।
जिसमें छात्र-छात्राओं ने अमेरिका एवं यूरोप निर्यात होने वाले ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ के प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्रकियाओ के बारे मे सीखा। इसके साथ ही जूतों की कंपनी में विभिन्न ब्रांडों के जूते बनाने से लेकर उनकी पैकेजिंग पर छात्र छात्राओं ने जानकारी ली। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ त्रिभुवन खाली, डाॅ किरन जोशी, डॉ सुजाता, जेपी शर्मा, मार्टिन दास आदि उपस्थित रहे।