डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित शिविर में 25 युनिट रक्तदान एकत्रित हुआ। प्राचार्य डीपी भट्ट ने बताया की शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और समाज में मानवता की सेवा में योगदान देना था। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे महादान तथा जीवन रक्षक कार्य बताया। शिविर में डॉ किरन जोशी, डॉ कुँवर सिंह, डॉ वल्लरी कुकरेती, डाॅ संगीता रावत, डॉ. प्रमोद पंत, छात्र संघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल, गौरव रौतेला, आशुतोष आदि उपस्थित रहे।